सिद्धार्थनगर

होली के बाद भी शिक्षक मना रहे छुट्टियां, शिक्षामित्र ने खोला स्कूल

Shiv Kumar Mishra
13 March 2023 5:38 AM GMT
होली के बाद भी शिक्षक मना रहे छुट्टियां, शिक्षामित्र ने खोला स्कूल
x
भनवापुर ब्लाॅक क्षेत्र के कई स्कूलों में बुझा मिला एमडीएम का चूल्हा

Shikshamitra News Today, Shikshamitra News, Shikshamitra Latest News: परिषदीय स्कूलों में तैनात कुछ शिक्षक होली के बाद शुक्रवार को भी छुट्टियां मनाते नजर आए। टीम के पड़ताल में शिक्षकों की अनुपस्थिति में कहीं शिक्षामित्र तो कहीं एकल अध्यापक स्कूल खोले हुए थे। वहीं कुछ स्कूलों में एमडीएम का चूल्हा बुझा मिला। भनवापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय महुआ खुर्द में सुबह 11 बजे, यहां तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक भागीरथी यादव अनुपस्थित मिले, सहायक अध्यापक अजय प्रताप यादव बच्चों को पढ़ाते मिले तथा बच्चों को खाने के लिए तहरी बन रही थी।

पंजीकृत 102 बच्चों में 32 उपस्थित रहे। 11:30 बजे प्राथमिक विद्यालय चैनियां, यहां भी इंचार्ज प्रधानाध्यापक संजय कुमार गुप्ता तथा सहायक अध्यापक सुरेंद्र सिंह नदारद मिले, वहीं शिक्षण कार्य की जिम्मेदारी सहायक अध्यापक मनोज कुमार ने संभाल रखा था, यहां पंजीकृत 54 बच्चों में 22 बच्चे उपस्थित मिले, मध्याह्न भोजन में तहरी बन रही थी। दोपहर 12:45 प्राथमिक विद्यालय तेनुई में तैनात शिक्षा मित्रों के सहारे स्कूल खुला था, बाकी शिक्षक अनुपस्थित मिले। स्कूल में पंजीकृत 128 बच्चों की जगह 35 बच्चे उपस्थित मिले, वहीं एमडीएम का चूल्हा बुझा मिला।

दोपहर एक बजे कंपोजिट विद्यालय तेतरी में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अन्नू श्रीवास्तव व शिक्षामित्र कन्हैयालाल उपस्थित मिले। विद्यालय में तैनात रेज अहमद नमाज पढ़ने गए थे तथा सहायक अध्यापक पवन कुमार यादव व राज कुमार अनुपस्थित थे। प्रधानाध्यापिका अन्नू श्रीवास्तव ने अनुपस्थित शिक्षकों के संबंध में जानकारी से इन्कार किया। खंड शिक्षा अधिकारी भनवापुर बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्र ने कहा कि जिन विद्यालयों में शिक्षक बिना छुट्टी के अनुपस्थित पाए गए हैं, उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया जाएगा, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षामित्र चला रहे स्कूल

बर्डपुर ब्लॉक में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगया खुर्द में कोई शिक्षक नहीं है। यहां जमुहावा में तैनात शिक्षक प्रज्ञा कुमार प्रभारी हैं। प्राथमिक विद्यालय मोहम्मद नगर में शिक्षामित्र इसलावती के भरोसे चल रहा है। विद्यालय के प्रभारी प्राथमिक विद्यालय नरकुल के एकल अध्यापक सतीश कुमार को बनाया गया है। कंपोजिट विद्यालय बनगाई में एक मात्र शिक्षक तैनात है। प्राथमिक विद्यालय अगया कला शिक्षामित्र सदीहा खातून के भरोसे चल रहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जीतपुर में कोई शिक्षक नहीं है। यहां बगल के शिक्षक अमित श्रीवास्तव को प्रभारी बनाया गया है। प्राथमिक विद्यालय पकड़ी मुडि़ला भी एक शिक्षामित्र के भरोसे संचालित है। लोगों का कहना है कि यह विद्यालय मात्र एक शिक्षक अथवा शिक्षामित्र के भरोसे है, ऐसे में एक शिक्षक पांच कक्षाओं को कैसे पढ़ाए।

Next Story