Begin typing your search...

प्रतिबंधित दवाओं को नेपाल ले जाकर बेचने वाला तस्कर हुआ गिरफ्तार

तस्कर दवाओं को भारत से ले जाकर नेपाल में बेचता था

प्रतिबंधित दवाओं को नेपाल ले जाकर बेचने वाला तस्कर हुआ गिरफ्तार
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

प्रतिबंधित नशीली दवाओं की गोरखपुर से तस्करी कर नेपाल बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पीपीगंज के भगवानपुर से तस्कर को पकड़ा है. एसटीएफ गोरखपुर यूनिट ने उसके पास से 2700 प्रतिबंधित इंजेक्शन, एक कार, दो मोबाइल फोन बरामद किए है।

पुलिस ने बताया कि

इस मामले में इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान महराजगंज जिले के सुकरौली गांव निवासी आमिर खान के रूप में हुई. एसटीएफ ने उसे पीपीगंज पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सोनौली के रास्ते नेपाल बेचता था

एसटीएफ के अनुसार, पकड़ा गया आमिर प्रतिबंधित दवाओं को गोरखपुर से लाया था और सौनोली के रास्ते नेपाल में बेचता था। आरोपी आमिर ने बताया कि नोत नवा में कपड़ा की दुकान चलाने वाले लकी ने उसे दवा लेने पीपीगंज भेजा था. वहां एक व्यक्ति ने उसे दवा दिया। बताया कि यह लोग कई वर्षों से यह काम कर रहे है. आरोपी आमिर कुछ दिन पूर्व ही महराजगंज के जेल से जमानत पर छुटा है।

Satyapal Singh Kaushik
Next Story
Share it