उत्तर प्रदेश

सपा नेता आज़म खान की सेहत में सुधार होने के बाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

Desk Editor
12 Aug 2022 12:27 PM GMT
सपा नेता आज़म खान की सेहत में सुधार होने के बाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
x
फेफड़ों में इंफेक्शन की पुष्टि हुई थी. डॉक्टरों ने उन्हें ICU में भर्ती किया था

समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान को सेहत में सुधार होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वह 3 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया की शिकायत के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे.

जहां टेस्ट में उनके फेफड़ों में इंफेक्शन की पुष्टि हुई थी. डॉक्टरों ने उन्हें ICU में भर्ती किया था. उन्हें ICU में भर्ती किया गया था. हालांकि अब रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. मेदांता अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी आलोक खन्ना ने बताया कि आजम खान को जो सांस लेने की तकलीफ हो रही थी,

उसमें सुधार हुआ है. साथ ही फेफड़ों में इन्फेक्शन में भी सुधार देखा गया है और रिपोर्ट भी नॉर्मल आई हैं. जिसके चलते उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

उनकी स्थिति और स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है. गौरतलब है कि आजम खान को करीब 27 महीने सीतापुर जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी.

जेल में रहते हुए भी वह दो बार गंभीर बीमार हो गए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले साल मई में वह कोरोना की चपेट में भी आ गए थे.

Next Story