
सालों से भर्ती का इंतजार कर रहे छात्र अब मुख्यमंत्री से लगाए हैं गुहार

प्रतियोगी छात्रों ने अब सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। छात्रों ने कहा है कि यदि सरकार पिछले 5-10 सालों से जो रिक्तियां नहीं आई हैं अगर उसको नहीं लाती है तो हम आंदोलन को मजबूर होंगे।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में लंबे समय ठप पड़ी भर्तियों को शुरू कराने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। छात्रों का कहना है कि तमाम भर्तियां पिछले 5-10 साल से रुकी पड़ी हैं, जिससे लाखों युवाओं की उम्र ओवरएज हो जा रही है। जिससे मजबूरन उन्हें अन्य प्रदेशों में नौकरी के लिए जाना पड़ रहा है।
इन विभागों में नहीं आई भर्ती
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय का कहना है कि उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में भर्तियां ठप पड़ी हैं। जबकि पुलिस प्रोन्नति बोर्ड सिपाही भर्ती 2018 के बाद कोई भर्ती नहीं शुरू कर सका है। लगभग दो दर्जन से अधिक भर्तियां हैं, जो पिछले 5 से 10 सालों से नहीं आई हैं।
आंदोलन करेंगे प्रतियोगी छात्र
प्रशांत पांडेय ने बताया की अगर सरकार ये भर्तियां तत्काल शुरू नहीं कराती है तो छात्र जल्द सोशल मीडिया पर अभियान चलाएंगे और फिर व्यापक आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।
जानिए आखिरी बार कब आई कौन सी भर्ती
● अपर निजी सचिव 2013
● खंड शिक्षा अधिकारी 2019
● लोवर पीसीएस 2019
● तकनीकी सहायक 2015
● एलटी ग्रेड 2018
● प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज 2020
● राजस्व निरीक्षक 2015
● परिवहन निरीक्षक 2017
● सहायक सांख्यकीय अधिकारी 2018
● प्रधानाचार्य सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय 2013
● कृषि प्राविधिक सहायक 2018
● वन दरोगा 2018
● ग्राम विकास अधिकारी 2018
● बोरिंग टेक्नीशियन 2019
● वन रक्षक २०१८
● प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज 2020
● असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय 2021
● प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2018
● पुलिस आरक्षी (सिपाही) भर्ती 2018
● जूनियर असिस्टेंट 2020