Begin typing your search...
करंट से बालक की मौत, बाथरूम में नहाने जाते हुआ हादसा

लालजी
सुल्तानपुर: मंगलवार को शहर के सिविल लाइन मुहल्ले में एक बालक की करंट लगने से मृत्यु हो गयी। घटना से घर मे कोहराम मच गया आसपास के लोग दौड़ पड़े आनन फानन में बच्चे को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चले शहर के सिविल लाइन इलाके में एमजीएस चौराहे के निकट निवास करने वाले बलराम जो पेशे से बिजली का काम करते है का 3 वर्षीय पुत्र आदर्श सुबह उठकर बाथरूम में नहाने जा रहा था, बाथरूम के निकट पानी की मोटर में उतर रहे करंट की चपेट में आ कर झुलस गया। शोर सुनकर परिजन दौड़े व आनन फानन में लेकर जिला चिकित्सालय पँहुचे जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर घर मे कोहराम मच गया सभासद अमोल बाजपेयी समेत दर्जनों लोगों ने पंहुच कर शोक व्यक्त किया।
Next Story