सुल्तानपुर

सुलतानपुर जिले से तीन भाजपा नेताओं को क्षेत्रीय टीम में स्थान मिलने से जनपद में ख़ुशी की लहर

Shiv Kumar Mishra
21 Nov 2020 3:03 PM GMT
सुलतानपुर जिले से तीन भाजपा नेताओं को क्षेत्रीय टीम में स्थान मिलने से जनपद में ख़ुशी की लहर
x

सुलतानपुर। आज सुलतानपुर जिले से तीन भाजपा नेताओं को क्षेत्रीय टीम में स्थान मिलने पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा की अध्यक्षता व जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी के संचालन में आयोजित अभिनन्दन समारोह में क्षेत्रीय पदाधिकारी का जोरदार एवं अभूतपूर्व स्वागत कार्यकर्त्ताओं द्वारा किया गया।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि पयागीपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर क्षेत्रीय पदाधिकारियों के अभिनन्दन समारोह में जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने क्षेत्रीय टीम के उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, महामंत्री सुशील त्रिपाठी एवं मंत्री बबिता तिवारी का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया।जिला अध्यक्ष डाॅ वर्मा ने कहा आज का दिन अभूतपूर्व , ऐतिहासिक व खुशी का है।आज प्रदेश व क्षेत्रीय नेतृत्व ने तीन भाजपा नेताओं को क्षेत्रीय टीम में अहम जिम्मेदारी देकर जिले के सम्मान को बढ़ाया है। नेतृत्व ने तीनों नेताओं पर जो विश्वास प्रकट किया है वह उनकी संगठन क्षमता, कार्यो व संगठन के प्रति समर्पण भाव के कारण संभव हुआ है। उन्होंने तीनो क्षेत्रीय पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वह क्षेत्र में भी अपनी कर्मठता व लगनशीलता का परचम फहराते हुए जिले का नाम पूरे क्षेत्र में रोशन करेंगे।

अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए नव नियुक्त क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी और क्षेत्रीय मंत्री बबिता तिवारी ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के अभूतपूर्व स्वागत से गदगद होकर कहा कि विश्वास दिलाता हूँ कि आपके सम्मान व स्वाभिमान को सदैव आगे बढ़ाने का काम करूंगा।और प्रदेश व क्षेत्रीय नेतृत्व ने जो दायित्व व अहम जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी व तन्मयता से करूंगा।पदाधिकारियों ने कहा अपनी क्षमता व संगठन कार्यो के बल पर काशी क्षेत्र में सुलतानपुर जिले का नाम रोशन करूंगा।

प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि अभिनन्दन समारोह को विधायक सीताराम वर्मा, राजेश गौतम व सूर्यभान सिंह, निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, गिरीश नारायण सिंह, करूणा शंकर द्विवेदी, ॠषिकेष ओझा, डाॅ सीताशरण त्रिपाठी,भावना सिंह ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि आज का दिन जिले के लिए उपलब्धियों भरा है। वक्ताओं ने कहा कि जहां अगल-बगल के जिलों प्रतापगढ़, अमेठी, जौनपुर से क्षेत्रीय टीम में कोई भी नेता पदाधिकारी नही बन सका वही सुलतानपुर से क्षेत्रीय टीम में तीन पदाधिकारियों को जगह मिलने से हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे है। पूर्व मंत्री विनोद सिंह के पीआरओ राजेश पांडे ने सभी जिला पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री को साल देकर सम्मानित किया।

अभिनन्दन समारोह में जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, आनन्द प्रकाश द्विवेदी, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, धर्मेन्द्र कुमार,पूर्व जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा , ज्ञान प्रकाश जायसवाल, श्याम बहादुर पांडे, सुनील वर्मा ,जगदीश चौरसिया, प्रदीप शुक्ला, संदीप सिंह, आशीष सिंह रानू, विवेक सिंह,विजय सिंह रघुवंशी, राजेश सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह,काली सहाय पाठक, रामेन्द्र प्रताप सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अजादार हुसैन, महामंत्री डाबर खान ,एलके. दूबे, संजय सोमवंशी,सुनील मिश्रा, इन्द्रदेव मिश्रा, राजेश दूबे, गोविन्द तिवारी,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, राजेश चतुर्वेदी, नन्दलाल पाल, अखिलेश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अरूण सिंह सभासद, गांधी सिंह, राम नारायण उपाध्याय, हरिशंकर वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, संदीप तिवारी, देवनारायण तिवारी, संतोष सिंह, प्रवीण सिंह सहित सभी मण्डल अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Story