सुल्तानपुर

जिले में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

Special Coverage News
17 March 2019 3:23 PM IST
जिले में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
x

सुल्तानपुर :-कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार जिले में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह का धम्मौर में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीं से पूर्व मंत्री डॉ अमिता सिंह अपने दर्जनों मोटरसाइकिल व सैकड़ों चार पहिया वाहनों पर सवार सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने रोड शो की शुरुआत की । श्री सिंह बनकेपुर, महेश्वर गंज, अमहट, सब्जीमंडी ,बस अड्डा पँहुचे जहाँ डॉ राम मनोहर लोहिया व चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया वंही सांकेतिक रूप से झाड़ू भी लगाई। गोसाईगंज स्थित गौसा वाद की मजार पर उन्होंने चादर पेश की तो बिजेथुआ धाम पहुंचकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया । तत्पश्चात करौदी स्थित रानीसती के मंदिर में जाकर जीत का आशीर्वाद मांगा ।

नदारद रहे जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी

रविवार :-भारी विरोध के बावजूद कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के रोड शो में वर्षों से जमे हुए निष्ठावान कांग्रेसी नदारद दिखे जगह जगह उनके समर्थक व अमेठी से साथ आये कार्यकर्ता ही जोश भरते नजर आए ।

बहुत कठिन है डगर पनघट की

2014 के लोकसभा चुनाव के बाद संजय सिंह के द्वारा बनवाए गए जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार मिश्र की संगठन इकाई व जिले के कांग्रेस जनों के बीच खिंची तलवारें म्यान में जाने को तैयार नहीं दिखती । बताते चलें बीते 5 सालों में जिले के कांग्रेसजन और संजय सिंह द्वारा बनवाया गया संगठन पार्टी समेत वर्षभर होने वाले कार्यक्रमों को अलग अलग ही मनाता रहा ।लगभग 4 वर्ष पूर्व स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाने को लेकर स्व पँ राधेरमण मिश्र व नव नियुक्त शहर अध्यक्ष सिंराज अहमद भोला दोनों आमने सामने रहे । राजीव गांधी पार्क में अनुमति को लेकर मामला एसडीएम कोर्ट से लेकर जिलाधिकारी तक पहुंचा अंततः पार्क को दो भागों में विभाजित कर प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ दोनों पक्षों को कार्यक्रम कराने की अनुमति दी थी । उक्त कार्यक्रम में वर्तमान प्रत्याशी डॉ संजय सिंह सहभागिता के बावजूद दोनों गुटों को एक करने में नाकाम साबित हुए थे । संगठन और कांग्रेस के नेताओं के बीच में बनी दरार बढ़ते बढ़ते खाई का रूप ले चुकी है । जानकार सूत्र बताते है कि जिले के कांग्रेस जनों द्वारा बीते 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के अवसर पर जिलेभर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रामनरेश त्रिपाठी सभागार में रखा था । उक्त कार्यक्रम को फ्लॉप कराने के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा व संजय सिंह की टीम ने पूरी ताकत झोंकी थी ।

यही नहीं हाल ही में संपन्न युवक कांग्रेस के चुनाव के बाद राजीव गांधी पार्क में राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव यादव के मुख्य आतिथ्य में हुए युवक कांग्रेस के सम्मान समारोह से भी जिले के संगठन ने दूरी बनाते हुए जिलाध्यक्ष ने दोनों कार्यक्रम को कांग्रेस का कार्यक्रम न बता कर निजी कार्यक्रम बताया था । कांग्रेस पार्टी के लिए जिले में चुनावी नैया पार कराने के पहले पूरे संगठन व कांग्रेस जन को एक मंच पर एकजुट करना किसी बड़ी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है । जानकार लोगों का मानना है पार्टी हाईकमान या यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के हस्तक्षेप के बाद ही गाड़ी पटरी पर आना संभव हो पाएगा । इसके अतिरिक्त पार्टी संगठन का कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो कांग्रेस जनों को एकजुट करने में नाकाम साबित होगा ।कहा जा सकता है बहुत कठिन है डगर पनघट की ।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जफर उल्ला,कृष्णकुमार मिश्र ,विनय विक्रम सिंह, रेवतीरमण तिवारी , सिराज अहमद भोला,फिरोज अहमद, जयदीप तिवारी ,कामरान जफर , वरुण मिश्र ,इंतजार प्रधान, रणजीत सिंह सलूजा, मोहसिन सलीम, इमरान अहमद यूका अध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी, तेज बहादुर पाठक, रितेश सिंह रजवाड़ा, आरिस सिद्दीकी ,आवेश अहमद यूका प्रवक्ता राजेश तिवारी, बलराम तिवारी एडवोकेट ,एनएसयूआई अध्यक्ष मानस तिवारी, रणवीर सिंह राणा ,शिवेंद्र तिवारी ,इकरार अहमद, समेत अमेठी जनपद से भीे सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे ।

Next Story