सुल्तानपुर

मुआबजा वापसी को लेकर किसानों में आक्रोश बैठे धरने पर,किया जोरदार प्रदर्शन

Special Coverage News
8 Oct 2018 4:57 PM IST
मुआबजा वापसी को लेकर किसानों में आक्रोश बैठे धरने पर,किया जोरदार प्रदर्शन
x

लाल जी

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सरकार द्वारा किसानों से ली गई जमीन के एवज में दिए गए मुवावजे वापसी को लेकर जनपद के चांदा क्षेत्र के हजारों किसानों ने मुख्यालय के तिकोनिया पार्क में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

किसान नेता मुरारी सिंह के नेतृत्व में अभय नरायन मिश्र , बेचन अली ने कहा कि चांदा क्षेत्र के लगभग 6000 किसानों की जमीन सरकार ने तीन वर्ष पहले फोरलेन सड़क बनाने के लिये लिया था जिसके एवज में सरकार द्वारा तय की गई धनराशि किसानों के खाते में जमा कराया गया , तीन साल बीतने को है अब जिला प्रशासन किसानों के खाते को सीज कर दिया और किसानों के हुए भुगतान में से चालीस प्रतिशत धनराशि वापसी करने की बात कर रहा है।

वही किसानों का यह भी कहना है कि देश के प्रधान मंत्री ने किसानों की जमीन क्रय करने के मामले में यह आदेश पारित किया था कि ग्रामीण छेत्र के किसानों को सर्किल रेट का चार गुना व् शहरी छेत्र के किसानों को सर्किल रेट का दो गुना धनराशि दी जायेगी जिसके हिसाब से छेत्र के लगभग छः हजार किसानों को सरकार द्वारा भुगतान किया गया तो तीन साल बाद वापसी की बात क्यू किया जा रहा है किसानों का यह भी कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा किसानों का खाता सीज कर मुवावजा वापसी की नोटिस थमाया जा रहा यह किसानों के साथ अन्याय हो रहा है जिसके लिये किसान चुप नही बेठगा और इस लड़ाई को मुकाम तक पहुचाने के लिये माननीय उच्च न्यायलय की शरण में जा कर न्याय की गुहार लगायेगा यही नही किसानों ने यह भी कहा कि जमीन हमारी माता है जिसको सरकार ने लिया और उसके यवज में जो रुपये दिए उससे अपना भभिष्य सवारने का काम किसान कर रहे है अब किसानों के भभिष्य के साथ खिलवाड़ किया जायेगा तो किसान इसे कत्तई बर्दास्त नही करेंगे और बन रही सड़क का काम रूकवाकर आर पार की लड़ाई लड़ेंगे ।

Next Story