सुल्तानपुर

सुल्तानपुर में लाखों की लागत से बन रहे सामुदायिक शौचालय में अनियमितता हुई उजागर

Shiv Kumar Mishra
2 March 2021 7:17 AM GMT
सुल्तानपुर में लाखों की लागत से बन रहे सामुदायिक शौचालय में अनियमितता हुई उजागर
x

सुल्तानपुर में लाखों की लागत से बन रहे सामुदायिक शौचालय में अनियमितता उजागर हुई है। निर्माण के बाद पेंटिंग कर रहा पेंटर छज्जा टूटने से घायल हो गया। जिसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं डीएम से जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

दरअसल ये मामला है दूबेपुर ब्लाक के नोहरा गांव का। इसी गांव में मुख्यमंत्री सामुदायिक शौचालय योजना के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया था। कार्य पूरा होने के बाद वहां पेंटिंग करवाई जा रही थी। इसी दरमयान बीते रविवार को वहां छज्जे के ऊपर लिखाई कर रहा सेवन कुमार छज्जा टूटने से नीचे गिर गया। इस घटना में सेवन का पैर दो जगह से टूट गया। आनन फानन उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

फिलहाल मामला जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने सामुदायिक शौचालय निर्माण में प्रयोग की गई सामग्री सहित जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जांच में अनियमितता उजागर हुई तो लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

Next Story