सुल्तानपुर

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप 4 दिन और रहेगी बंद, डायवर्ट रूट से ही गुजरेंगे वाहन

Shiv Kumar Mishra
25 Jun 2023 10:32 AM GMT
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप 4 दिन और रहेगी बंद, डायवर्ट रूट से ही गुजरेंगे वाहन
x
Purvanchal Expressway breaking news, Purvanchal Expressway latest news, Purvanchal Expressway news, when will Purvanchal Expressway open

Purvanchal Expressway breaking news : लखनऊ या गाजीपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सफर करते समय सुल्तानपुर से पहले गाड़ियों की स्पीड कम करना होगा। इसलिए कि अभी और चार दिन सुल्तानपुर में कूरेभार के पास रूट डायवर्ट रहेगा। यहां अरवल कीरी करवत में एयर स्ट्रिप की जहां साफ-सफाई होनी हैं वहीं डिवाइडर का कार्य भी किया जाना है।

दरअसल, पखवारे भर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जयसिंहपुर के अरवल कीरी करवत में करीब 5 किमी मार्ग का रूट डायवर्ट किया गया था। वो इसलिए कि यहां वायुसेना के जहाजों का अभ्यास होना था। 11 जून से एयर स्ट्रिप पर किमी 124 से किमी 129 तक रूट डायवर्ट किया गया था। 23 जून से ये रेंज 12 किमी कर दिया गया था। इसके बाद 25 जून की रात से रूट खुल जाना था।

अब यूपीडा द्वारा जानकारी दी गई है कि वायुसेना के अभ्यास के बाद हवाई पट्टी की साफ-सफाई कराई जानी है। साथ ही साथ डिवाइडर का कार्य भी कराया जाना है। ऐसे अभी चार दिन का समय और लगने की संभावना है। यूपीडा के मुख्य अभियंता सलिल कुमार यादव ने बताया कि अभ्यास के दौरान हवाई पट्टी पर कुछ गंदगी आ गई है। डिवाइडर का काम भी कराया जाना है। इसे देखते हुए मार्ग पर आवागमन अभी बंद रहेगा।

कार्य समाप्त होने के बाद आवागमन बहाल किया जाएगा। आपको बता दें कि 24 जून शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की एयर स्ट्रिप पर टच एंड गो लैंडिंग हुई थी। जिसमें सुखोई, मिराज जैसे फ़ाईटर प्लेन करीब दो घंटे तक उड़ान भरते देखे गए। 10 फाइटर प्लेन की उड़ान देखने आसपास के लोग जमा हुए थे।

Next Story