सुल्तानपुर

सुल्तानपुर में दिन दहाड़े वाइक सवार बदमाशों ने ई कॉम एक्सप्रेस के कर्मचारी से साढ़े तीन लाख रुपए लूटे

Shiv Kumar Mishra
25 Aug 2020 8:28 AM GMT
सुल्तानपुर में दिन दहाड़े वाइक सवार बदमाशों ने ई कॉम एक्सप्रेस के कर्मचारी से साढ़े तीन लाख रुपए लूटे
x
आनन फानन सीओ और एएसपी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। फ़िलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

सुल्तानपुर में आज दिन दहाड़े बदमाशों ने ई कॉम एक्सप्रेस के कर्मचारी से बाइक सवार दो बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब कर्मचारी बैंक में रुपया जमा करने जा रहा था। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सीओ, एएसपी समेत भारी संख्या में पहुंचे और घटना की जानकारी ली।फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

वीओ- दरअसल चांदा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाला अवधेश यादव ऑनलाइन कम्पनी ई कॉम एक्सप्रेस में सीएमएस के पद पर कार्यरत है और होम डिलेवरी के बाद कलेक्ट हुये पैसों जमा करने के लिये जमा करने के लिये लंभुआ कस्बे स्थित पंजाब नेशनल बैंक जा रहा था।

लेकिन चौकिया रोड पर पहुंचते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बैग में रखें करीब साढ़े तीन लाख रूपये लूट लिया। घटना के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन सीओ और एएसपी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। फ़िलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

Next Story