सुल्तानपुर

सपा की साईकिल यात्रा के माध्यम से जनता के बीच बेरोजगारी मुक्ति का संदेश

Special Coverage News
20 Dec 2018 8:57 AM GMT
सपा की साईकिल यात्रा के माध्यम से जनता के बीच बेरोजगारी मुक्ति का संदेश
x

सुल्तानपुर: लोक सभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने अपना दम ख़म दिखाना शुरू कर दिया है 2017 के विधान सभा चुनाव में करारी हार के बाद लोक सभा चुनाव में सपा कार्यकर्ताओं व् पदाधिकारियो द्वारा आम जनमानस को जागरूक करने के लिये साईकिल यात्रा के माध्यम से जनता के बीच बेरोजगारी मुक्ति का संदेश दिया जा रहा है।



क्या है सन्देश

जहाँ सपा में दो फड़ हो चुके एक तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने नई पार्टी खड़ा कर लखनऊ के रमाबाई मैदान में अपनी ताकत का हुंकार भरा था वही सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा पदाधिकारियो द्वारा साईकिल यात्रा के माध्यम से जन जन को जागरूक किया जा रहा है गुरुवार को पूर्व सांसद मो0 ताहिर खान के आवास से सपा कार्यकर्ताओं ने साईकिल यात्रा की शुरआत की गई यह साईकिल यात्रा सुल्तानपुर से होते हुए अमेठी रायबरेली होते हुए मथुरा पहुंचेगी।


बेरोजगारी मुक्ति सन्देश साईकिल यात्रा के बारे में पूर्व सांसद मो ताहिर खान ने बताया कि यह साईकिल यात्रा बेरोजगारी को लेकर किया जा रहा है उन्होंने ने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार ने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो हर वर्ष देश के दो करोड़ बेरोजगार को नोकरी दिया जायेगा साढ़े चार साल का समय बीतने वाला है एक करोड़ बेरोजगार को भी नोकरी नही दी गई इस संदेश जन जन तक पहुचाने के लिये सपा पार्टी द्वारा यह साईकिल यात्रा निकाली गई है जो पूरे प्रदेश में जायेगी उन्होंने आगे यह भी कहा कि 2019 के चुनाव बेरोजगार मुक्त कानून व्यवस्था चुस्त को लेकर सपा जनता के बीच जायेगी।


Next Story