
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- ट्रामा सेंटर पहुंचने...
सुल्तानपुर
ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही सपा नेता राहुल मौर्या ने दम तोड़ा, लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी थी गोली
Shiv Kumar Mishra
3 Jan 2020 12:48 PM IST

x
सुल्तानपुर में सपा नेता राहुल मौर्या की मौत
लखनऊ / सुल्तानपुर। सपा नेता राहुल मौर्य ने लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया है। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पुलिस के अनुसार सपा नेता ने कल अपने सुल्तानपुर के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर ली थी।
उन्हे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया था। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रिफर किया था। सपा नेता ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे, ट्रामा सेंटर पर उनके परिजनों व सपा नेताओं की भीड़ जमा है।
सपा नेता राहुल मौर्या बसपा के टिकट पर अमेठी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। वर्तमान में वे सपा में थे। पुलिस आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Next Story




