सुल्तानपुर

सुलतानपुर सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से जिले को मिली 2650 मीट्रिक टन इफको यूरिया खाद

Shiv Kumar Mishra
29 Aug 2020 10:04 AM GMT
सुलतानपुर सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से जिले को मिली 2650 मीट्रिक टन इफको यूरिया खाद
x

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से शुक्रवार को पुनः 2650 मीट्रिक टन इफको यूरिया खाद जिले को प्राप्त हो गया है। जल्द ही निजी कंपनी की एक रैक यूरिया और प्राप्त होगी।इफको यूरिया ए.आर. कोआपरेटिव, सुलतानपुर के जरिए सभी सहकारी समितियों द्वारा संचालित खाद विक्रय केंद्रों पर भेजकर शनिवार को किसानों को वितरण शुरू करा दिया गया ।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने सभी कृषक भाईयों से अपील की है कि यूरिया प्राप्त करने के लिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।कृषक भाई अपने आवश्यकता अनुसार सरकारी मूल्य पर यूरिया खाद खरीदारी कर उपयोग करें।अबतक सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से जिले को 7150 मिट्रिक टन यूरिया किसानों के वितरण के लिए मिल चुकी है।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने किसानों से आग्रह किया है कि यदि किसी भी खाद विक्रय केंद्रों पर सरकारी दर से अधिक मूल्यों पर खाद विक्रय किया जा रहा हो तो सबूत सहित सांसद कार्यालय, जिला पंचायत परिसर के फोन नम्बर 05362- 226000 पर प्रातः 10:30 बजे से सायंकाल 06 :30 बजे के मध्य सूचित कर सहयोग करें या सीधे उनको अवगत कराये।

आपको विदित हो कि सांसद मेनका संजय गांधी लगातार यूरिया खाद की उपलब्धता को लेकर विभागीय अपर प्रमुख सचिव, कृषि देवेश चतुर्वेदी से सम्पर्क बनाई हुई हैं। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को प्राप्त हुई इफको यूरिया के अलावा निजी कंपनी की यूरिया की खेप जल्द ही सुलतानपुर को प्राप्त होना सुनिश्चित है।आपकों बतादे कि सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास और पहल पर अबतक 7150 मिट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरण के लिए प्राप्त हो चुकी है।18 अगस्त को 3000 मिट्रिक टन इफको,21 अगस्त को 1500 मिट्रिक टन चाॅद छाप यूरिया एवं 28 अगस्त को 2650 मिट्रिक टन इफको यूरिया जिले को मिली है। सांसद मेनका संजय गांधी , प्रतिनिधि रणजीत कुमार एवं पार्टी पदाधिकारियों द्वारा किसानों के लिए यूरिया खाद की उपलब्धता पर लगातार नजर भी रखी जा रही है।सांसद मेनका संजय गांधी व प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने जिले को 2 रैक और यूरिया उपलब्ध कराना के लिए अपर प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी से दूरभाष पर वार्ता की थी।।

रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी के किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने के प्रयास एवं पहल पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर ए. वर्मा , पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ,डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, पूर्व जिला संयोजक ॠषिकेष ओझा, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, डाॅ के. सी. त्रिपाठी, पूर्व जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा व श्याम बहादुर पांडे ,समाजसेवी राजेश पांडेय,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष काली सहाय पाठक, बृजेश वर्मा, बबिता तिवारी, समाजसेवी जमुना प्रसाद, भाजपा नेता बाबी सिंह , राघवेन्द्र श्रीवास्तव , अरूण द्विवेदी, दिलीप मिश्रा, रामचन्द्र दूबे सहित जिलेवासियों ने सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया है।

Next Story