सुल्तानपुर

ग्रामीणों ने एसपी को गोमती नदी में डूबकर हुई मौत को हत्या बताया

Shiv Kumar Mishra
7 Sep 2020 9:43 AM GMT
ग्रामीणों ने एसपी को गोमती नदी में डूबकर हुई मौत को हत्या बताया
x
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लाल जी

खबर यूपी के सुल्तानपुर जिले से है,जहाँ मुकदमा नहीं दर्ज किए जाने पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच गए और ग्रामीणों ने एसपी से गोमती नदी में डूबकर हुई मौत को परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है,और न्याय की मांग की है।

आपको बताते चले कि कुछ दिनों पूर्व बल्दीराय थाना क्षेत्र के बरासिन गाँव में गोमती नदी के किनारे एक किशोर का शव मिला था। उस समय जांच में पुलिस ने नदी में पैर फिसलने से मौत का कारण बताया था।

फिलहाल आज मृतक के परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमावड़ा होने के बाद पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने क्षेत्राधिकारी विजयमल सिंह यादव की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल प्रथम द्रष्टया जांच में पैर फिसलने से मौत की बात सामने आई थी। अब परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए है। जांच के बाद ही मौत का कारण अस्पष्ट हो सकेगा।

Next Story