
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शिक्षकों को मिल गया...
शिक्षकों को मिल गया वेतन, अनुदेशक-शिक्षामित्र रह गए खाली हाथ

त्यौहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में दशहरा का पर्व बस दो ही दिन बाद आने वाला है। लोग तरह तरह के सामान खरीदेंगे,घूमेंगे और मेला देखेंगे। लेकिन अनुदेशक शिक्षामित्र कुछ नहीं कर पाएंगे। न तो वो मेला घूम पाएंगे और न ही कुछ खरीदारी कर पाएंगे, क्योंकि उनको समय से मानदेय नहीं मिल पाया है।
जबकि वहीं शिक्षकों के खाते में वेतन आज पोस्ट हो गया। समझ नहीं आता कि, 80 हजार पाने वाले शिक्षकों को समय से वेतन मिल जाता है और वहीं 9-10 हजार पाने वाले अनुदेशक शिक्षामित्रों को मानदेय क्यों नहीं मिल पाता?
क्या परिवार सिर्फ शिक्षकों के ही हैं, खर्चा सिर्फ शिक्षकों का ही रहता है। अनुदेशक परिवार नहीं चलाता है। आखिर ऐसी क्या विडंबना है जिसकी वजह से त्यौहारी सीजन में भी अनुदेशक शिक्षामित्रों का समय से मानदेय भुगतान नहीं हो पाता है।
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।