
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- विस्टाडोम कोच के साथ...

खराब मौसम और कम आ रहे यात्रियों की वजह से पांच फरवरी से हटाए गए विस्टाडोम कोच एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं। अब मौसम में सुधार हो गया है। धूप खिल रही है। ऐसे में पर्यटन को देखते हुए यात्री संभावनाओं का सर्वेक्षण रेलवे महकमा करा रहा है। सर्वेक्षण के बाद विस्टाडोम कोच फिर से शुरू हो सकते हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है कि विस्टाडोम कोच कब से शुरू होंगे।
मौसम खराब होने और यात्री कम आने के कारण पांच फरवरी को विस्टाडोम कोच हटा दिए गए थे। खीरी के मैलानी से बहराइच के बिछिया तक 107 किलोमीटर की दूरी पर्यटक विस्टाडोम कोच में बैठ कर सफर करते हैं। रेलवे ने विस्टाडोम कोच की शुरुआत की। इसका मकसद था कि पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लोग ट्रेन में बैठकर जंगलों को देख सकेंगे।
इसकी शुरुआत हुई लेकिन जनवरी के अन्तिम और फरवरी महीने की शुरुआत में मौसम खराब हो गया। कई दिनों तक बारिश और सर्दी के कारण खराब मौसम से पर्यटक नहीं आए। यात्री न मिलने के कारण रेलवे ने विस्टाडोम कोच 28 फरवरी तक रद किए थे।
अब मौसम में सुधार हुआ है। अन्य ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ी है। कोरोना भी लहर भी कमजोर हुई है। ऐसे में एक बार फिर रेलवे विस्टाडोम कोच चलाने की तैयारी में है। बताया जाता है कि इसके लिए सर्वेक्षण चल रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो 28 फरवरी से पहले पर्यटन ट्रेन में विस्टाडोम कोच जोड़े जा सकते हैं।