उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने वाले मुख्य आरोपी शिवम समेत सभी 5 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य आरोपी शिवम द्विवेदी भी शामिल है. उधर बुरी तरह जली पीड़िता की हालत गंभीर है, उसे लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्नाव के एसपी विक्रांत वीर के अनुसार आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीमें लगाई गई थीं.
उन्नाव में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. यहां गुरुवार को एक रेप पीड़िता को जमानत पर छूट कर आए दो आरोपियों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जिंदा जला दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि पीड़िता 80 प्रतिशत तक जल गई है.
जमानत पर रिहा हुए और दिया वारदात को अंजाम
बिहार थानाक्षेत्र के हिन्दुनगर गांव की है. कुछ दिन पहले ही युवती के साथ रेप हुआ था. इस मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आज युवती इसी मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी.
सुबह 4 बजे के करीब गांव के बाहर खेत में दोनों आरोपी व उसके तीन साथियों ने उसके ऊपर कैरोसीन छिड़ककर आग लगा दी. इसकी सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.