
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सीबीआई ने तत्कालीन...
उत्तर प्रदेश
सीबीआई ने तत्कालीन एसपी नेहा पाण्डेय को उन्नाव कांड में पूंछतांछ को बुलाया
शिव कुमार मिश्र
7 Jun 2018 9:14 AM IST

x
लखनऊ : उन्नाव मामले में सीबीआई ने तत्कालीन एसपी नेहा पांडे को बुलाया को पूंछतांछ के लिए बुलाया है. घटना के वक्त नेहा पांडे उन्नाव की एसपी थी. इसलिए सीबीआई ने उनसे भी घटना की जानकारी लेगी.
उन्नाव रेप मामले में उन्नाव की पूर्व एसपी नेहा पांडे को सीबीआई ने पूंछतांछ के लिए बुलाया है. माखी के पूर्व एसओ की जमानत याचिका खारिज हो गई है. सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने अशोक भदौरिया को राहत नहीं दी है. सीबीआई के मुताबिक उन पर पीड़िता के पिता को अवैध रूप से गिरफ्तार करने का आरोप है. इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती है. जमानत के बाद ऐसा आदमी सबूतों से भी छेड़छाड कर सकता है.
आईपीएस अधिकारी नेहा पाण्डेय अपनी तेज तरार छवि की अधिकारी रही है. इस समय वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईबी में डायरेक्टर है. इस समय उनकी तैनाती दिल्ली में है.
Next Story