उत्तर प्रदेश

CM योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे चंद्रशेखर आजाद

Special Coverage Desk Editor
20 Jan 2022 12:56 PM IST
CM योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे चंद्रशेखर आजाद
x
UP Assembly Election:आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद गोरखपुर सदर ( 322) से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

UP Assembly Election: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद गोरखपुर सदर ( 322) से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले खबरें आ रही थी कि समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बात चल रही है. लेकिन गठबंधन वार्ता विफल होने के बाद चंद्रशेखर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया था कि वो दो दिन और इंतजार करेंगे. इसके बाद वो कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इसी क्रम में आज आजाद समाज पार्टी ने चंद्रशेखर आजाद को अपना गोरखपुर सदर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.

चंद्रशेखर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ये खबरें भी आईं थी कि ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के बीच बात बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अब साफ है कि आजाद समाज पार्टी किसी गठबंधन को लेकर नहीं सोच रही है और अकेले की चुनाव में जाने का फैसला कर लिया है. अब देखना ये होगा की आजाद पार्टी कितनी सीटोंं पर चुनाव लड़ती है.

Next Story