उत्तर प्रदेश

यूपी : भाजपा ने 9 MLC प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, 7 मंत्री बनेंगे MLC, देखिए- सूची

Arun Mishra
8 Jun 2022 6:37 AM GMT
यूपी : भाजपा ने 9 MLC प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, 7 मंत्री बनेंगे MLC, देखिए- सूची
x
केशव प्रसाद मौर्य, दानिश आज़ाद और चौधरी भूपेन्द्र सिंह समेत कुल 7 मंत्री MLC बनेंगे.

उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी आज अपनी लिस्ट जारी कर दी है. केशव प्रसाद मौर्य, दानिश आज़ाद और चौधरी भूपेन्द्र सिंह समेत कुल 7 मंत्री MLC बनेंगे. जिन 7 मंत्रियों को एमएलसी का टिकट मिला है, उनमें भूपेंद्र सिंह, दयालु मिश्रा,जेपीएस राठौर को टिकट मिला है।

वही, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश अंसारी को टिकट मिला है। बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा को टिकट मिला है। दोहरे और शर्मा पार्टी के पदाधिकारी हैं।


बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों में बीजेपी के खाते में 9 तथा सपा के खाते में 4 सीटें आती है। सूत्रों के मुताबिक सपा की ओर से जसमीर अंसारी के अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य, अरविंद राजभर, सोबरन सिंह यादव का विधान परिषद जाना भी लगभग तय है।इन सभी MCL सीटों पर 20 जून को मतदान होने वाला है जिसका नतीजा भी उसी दिन आ जाएगा। इसके लिए 9 जून को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। ऐसे में कल तक यह पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।


Next Story