उत्तर प्रदेश

UP Board high school, intermediate Result 2020: घोषित हुए 10वीं-12वीं के रिजल्ट, यहां देखें अपना स्कोर

Arun Mishra
27 Jun 2020 9:00 AM GMT
UP Board high school, intermediate Result 2020: घोषित हुए 10वीं-12वीं के रिजल्ट, यहां देखें अपना स्कोर
x
10वीं 83.31% और 12वीं में 74.63% छात्र पास हुए हैं?

UPMSP UP Board Result 2020: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है. 10वीं 83.31% और 12वीं में 74.63% छात्र पास हुए हैं. लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कों से ज्यादा रहा है.

10वीं कक्षा में रिया जैन ने टॉप किया है जबकि 12वीं में अनुराग मलिक पूरे प्रदेश में अव्वल रहे हैं. अनुराग को 97% और रिया जैन को 96.67% नंबर मिले हैं.

इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 56 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. यूपी के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्ट की घोषणा की.

इस साल 10वीं में 83.31% और 12वीं में 74.63% छात्र पास हुए हैं. वहीं पिछले साल पिछले साल 70.2 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12वीं और 80.7 प्रतिशत कक्षा 10 वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा छात्रों ने पास की थी. उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, इस साल के नतीजे पिछले साल से काफी बेहतर हैं.

UP Board Class 10th Result रोल नंबर से करें चेक, यह है Direct Link

UP Board Class 12th Result रोल नंबर से करें चेक, यह है Direct Link

इस साल कक्षा 12वीं में अनुराग मलिक ( 97%) और कक्षा 10वीं में रिया जैन (96.67%) ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीटर पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है.

इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

upmsp.edu.in

upresults.nic.in

upmspresults.up.nic.in

टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जान सकते हैं रिजल्ट

छात्र दो टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करके भी यूपी बोर्ड परिणाम 2020 के रिजल्ट का पता लगा सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर-- 1800-180-5310 और 1800-180-5312 हैं. छात्र अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं और तनाव को दूर करने में भी उनकी मदद करेंगे. इन हेल्पलाइन नंबरों की टाइमिंग सुबह 8 से रात 8 बजे तक है.

UP Board Result 2020 Declared: यूपी हाईस्कूल-इंटर का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 83.31% और 12वीं में 74.63% बच्चे पास

इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे छात्र

कुल 30,24,632 छात्र हैं जो यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थीं. ये परीक्षा 12 दिनों में समाप्त हो गई थी.



इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे छात्र

कुल 25,86,440 छात्र हैं जो यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 के बीच आयोजित की गई थी.

कब मिलेगी मार्कशीट

रिजल्ट जारी होने के बाद 3 दिनों के भीतर छात्रों को मार्कशीट मिलेगी. मार्कशीट को क्षेत्रीय कार्यालयों, फिर जिला प्रमुखों और विद्यालयों को भेजा जाएगा जो आगे सुनिश्चित करेंगे कि वे छात्रों तक पहुंचाई जाएं.

Next Story