
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी सरकार के मंत्री...
उत्तर प्रदेश
यूपी सरकार के मंत्री राकेश सचान को कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा, 1500 रुपए का जुर्माना भी लगाया
Arun Mishra
8 Aug 2022 4:02 PM IST

x
ACMM-3 कोर्ट ने सरेंडर के बाद सजा सुनाई है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सचान को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा सुनाई है साथ ही सचान पर कोर्ट ने 1500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। आपको बता दें राकेश सचान ने कोर्ट में आज ही सरेंडर किया था। राकेश सचान यूपी सरकार में MSME मंत्री हैं. ACMM-3 कोर्ट ने सरेंडर के बाद सजा सुनाई है।
जमानत भी मंजूर
इसके साथ ही कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए 20 हजार के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश किया है। कोर्ट के दरवाजे बंद करके सुनवाई पूरी की गई और कोर्ट रूम में सिर्फ वकील ही मौजूद रहे तथा बाकी सभी को बाहर कर दिया गया। कचहरी परिसर में सुबह से गहमागमी का माहौल रहा और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के इंतजाम रहे।
Next Story