
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP News: अभ्यर्थी हो...
UP News: अभ्यर्थी हो रहे हैं ओवरएज, सालों से कोई बड़ी भर्ती नहीं करा पाया उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग

यूपी में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं को राहत मिलती नहीं दिख रही है। लाखों की संख्या में बेरोजगार युवकों की भीड़ टकटकी लगाए सरकार की तरफ देख रही है की कोई बड़ी वेकेंसी आ जाए। ऐसे में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC ) PCS को छोड़कर कोई बड़ी भर्ती शुरू नहीं कर सका। लाखों अभ्यर्थियों को नई भर्ती शुरू होने का इंतजार है। ऐसा वर्षों बाद हो रहा है, जब आयोग ने इतने लंबे समय तक किसी प्रमुख भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया।
इन पदों का मिल चुका है अधियाचन
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को अपर निजी सचिव (ABPS), एलटी ग्रेड शिक्षक, प्रवक्ता जीआईसी, समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के रिक्त पदों का महीनों पहले अधियाचन मिल चुका है। इसके बावजूद इनमें से कोई भर्ती शुरू नहीं हुई। स्टाफ नर्स के पदों पर भी वर्ष 2021 के बाद कोई भर्ती नहीं हुई है। अभ्यर्थियों को सम्मलित राज्य अभियंत्रण सेवा भर्ती का भी इंतजार है। आयोग ने वर्ष 2023 के परीक्षा कैलेंडर में इनमें से किसी भी भर्ती को शामिल नहीं किया। अगर आयोग इनमें से कोई भी भर्ती जुलाई या अगस्त में शुरू करता है तो वह भी अगले साल तक ही पूरी हो सकेगी।
ओवरेज हो गए कई अभ्यथी
आयोग को ऐसी बड़ी भर्तियों में हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं और इनमें से हजारों अभ्यर्थी ओवरएज भी हो जाते हैं। इन भर्तियों के इंतजार में जो अभ्यर्थी ओवरएज हो चुके हैं, उनके सामने अब कोई विकल्प नहीं रह गया है। अगर इसी तरह प्रमुख भर्ती परीक्षाएं अटकी रहीं तो आने वाले समय में ओवरएज होने वाले अन्य अभ्यर्थियों के लिए भी भविष्य के रास्ते बंद हो जाएंगे।
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।