
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP News: प्रदेश में एक...
UP News: प्रदेश में एक तरफ भारी बारिश तो दूसरी तरफ पड़ा सूखा, फसल सूखने से परेशान हैं किसान

यूपी में कहीं बारिश तो कहीं पड़ा सूखा। जीहां पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बारिश न होने से सूखे जैसे हालात हो गए हैं, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गई है। किसानों के अनुसार इस समय फसलों में पानी की जरूरत है लेकिन बारिश ना होने की वजह से ट्यूबेल से फसलों की सिंचाई कर रहे हैं लेकिन अगर देर से बारिश हुई तो फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। बारिश में लगातार परिवर्तन चिंता का विषय बना हुआ है ।
इन जिलों में हुई भारी बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा बरेली में लखीमपुर खीरी में 11 सेंटीमीटर और शाहजहांपुर में 9 सेंटीमीटर दर्ज की गई। राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान हैं। वहीं भीषण गर्मी की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बड़ी कटौती देखने को मिल रही है।
इन जिलों में बारिश के आसार
आने वाले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर, रायबरेली, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बदायूं, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बुलन्दशहर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, झांसी, बुलन्दशहर, आगरा, एटा, मथुरा, आगरा, कानपुर देहात, जालौन, बागपत, कासगंज, हमीरपुर, इटावा, हापुड, जालौन, हाथरस, बुलन्दशहर, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर सहित कई जिलों में बूंदाबांदी की बारिश देखने को मिल सकती है।
तो वहीं पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, कन्नौज, फर्रुखाबाद, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच में ज्यादा बारिश होने की संभावना दिख रही है ।
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।