उत्तर प्रदेश

UP News: नियमितीकरण सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुदेशकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Satyapal Singh Kaushik
14 Dec 2023 12:15 PM GMT
UP News: नियमितीकरण सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुदेशकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
x
गोरखपुर,प्रयागराज सहित प्रदेश के करीब 2 दर्जन से भी ज्यादा जिलों में अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन, जिलाधिकारी को सौंपा

नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले अनुदेशको ने मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उत्तर प्रदेश के लगभग 2 दर्जन से भी ज्यादा जिलों में यह कार्यक्रम हुआ, जिसमें अनुदेशकों ने पहले धरना प्रदर्शन किया और फिर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

एक दिवसीय सत्याग्रह करने वाले जनपद की सूची में बाँदा, गोरखपुर,सोनभद्र,लखीमपुर,बाराबंकी,बहराइच, झांसी,बस्ती,महराजगंज,सिद्धार्थनगर,जौनपुर,मथुरा,बलिया,अम्बेडकरनगर,प्रयागराज,चंदौली,सीतापुर,हरदौई,श्रावस्ती,चित्रकूट,बुलंदशहर,इटावा,हमीरपुर और हापुड़ शामिल रहें।

हमको नियमित करे सरकार: विक्रम सिंह

गोरखपुर में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि, आज हमलोगो का यह ज्ञापन का कार्यक्रम बेहद सफल और भव्य रहा। हमारा यह कार्यक्रम आज प्रदेश के करीब 2 दर्जन से भी ज्यादा जिलों में हुआ। हम लोगों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें नियमितीकरण, महिलाओं के लिए सीसीएल, आयुष्मान कार्ड, 14 CL आदि महत्वपूर्ण मांगे थीं।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story