उत्तर प्रदेश

यूपी के छात्रों के खातों में 10 जनवरी तक जाएगी छात्रवृत्ति

Sakshi
7 Jan 2022 10:53 PM IST
यूपी के छात्रों के खातों में 10 जनवरी तक जाएगी छात्रवृत्ति
x
विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने छात्रों को छात्रवृत्ति का तोहफा देने का फैसला गया है। इसको लेकर शाहजहांपुर जिले के करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सहायता के लिए छात्रवृत्ति जल्द ही उनके बैंक खातों में पहुंचने वाली है।

विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने छात्रों को छात्रवृत्ति का तोहफा देने का फैसला गया है। इसको लेकर शाहजहांपुर जिले के करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सहायता के लिए छात्रवृत्ति जल्द ही उनके बैंक खातों में पहुंचने वाली है। प्री मीट्रिक कक्षा 9-10 के छात्र छात्राओं का डाटा शासन को भेजा जा चुका है, 10 जनवरी तक छात्रवृत्ति बैंक खातों में भेज दी जाएगी, जबकि दशमोत्तर छात्रवृत्ति का डाटाबेस सुधार होने के कारण लेट भेजा गया है, जिसके कारण उनको भी इसी महीने छात्रवृत्ति दी जानी है। इसके लिए विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दशमोत्तर वाले छात्र छात्राओं के फार्मों की जांच की जा रही है, जल्द उनकी छात्रवृत्ति खातों में भेज दी जाएगी। सीडीओ एसबी सिंह ने समाज कल्याण अधिकारी से छात्रवृत्ति भेजे जाने को लेकर रिपोर्ट डाटाबेस मांगा है और जल्द छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति भेजे जाने का दिशा निर्देश दिए हैं।

Next Story