
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP Zila Panchayat...
UP Zila Panchayat Election Result: 17 जिलों में झंडा गाड़कर BJP ने बनाई बढ़त...अब 57 जिलों में जंग जोरदार

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन में सत्ताधारी बीजेपी का चुनावी प्रबंधन विपक्षी दलों पर भारी पड़ा। 17 जिलों में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों के एकल नामांकन हुए, जबकि समाजवादी पार्टी केवल इटावा में अपने समर्थित प्रत्याशी का अकेले नामांकन करवा पाने में सफल रही। हालांकि, चुनावी घमासान अभी और बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। वजह, बचे हुए 57 जिलों में 41 जिले ऐसे हैं, जहां केवल दो ही उम्मीदवार हैं। यानी, यहां सीधी टक्कर होगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सपा कई जगह बीजेपी के पाले में सेंधमारी में कामयाब हुई थी। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले इसे बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा था। वहीं, बीजेपी ने चुनाव परिणाम के बाद अपना सारा फोकस जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुख की सीटों पर लगा दिया। जिलों में विधायकों और सांसदों तक को सीधे निगरानी पर लगाया गया। शनिवार को हुए नामांकन के बाद बीजेपी की चुनावी रणनीति कामयाब होती दिख रही है। हालांकि, विपक्ष चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है। कई जिलों में सूचना है कि सपा और दूसरे दलों का संगठन ही बीजेपी के हक में आ गया। वहीं, बसपा ने सहारनपुर से अपने घोषित उम्मीदवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से निकाल दिया।
नामांकन में विपक्ष ने कई जिलों में आरोप लगाया कि उसके उम्मीदवारों को पर्चा ही नहीं दाखिल करने दिया गया। वाराणसी में आरोप लगाया गया कि वहां गैर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का पर्चा इसलिए खारिज कर दिया गया, क्योंकि नोटरी लाइसेंस रिन्यू नहीं था। ऐसे में जिन बचे हुए 57 जिलों में चुनाव होने हैं, वहां मोर्चेबंदी शुरू कर दी गई है।
आरती 21 साल की उम्र में बनेंगी अध्यक्ष
बलरामपुर में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के तौर पर आरती तिवारी ने नामांकन किया है। उनकी उम्र महज 21 साल है। आरती ने वहां अकेले ही नामांकन किया है। लिहाजा, उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। आरती जिले के एमएलके पीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं।
पूर्व मंत्री पर धमकी देने का आरोप
लखीमपुर खीरी में हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी विपिन मिश्र ने सपा नेता आरए उस्मानी पर गोली मारने की धमकी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नामांकन जुलूस में कलेक्ट्रेट गेट पर धमकाया गया। विपिन ने एसपी विजय ढुल को तहरीर दी है।
उन्नाव में बागी हुए अरुण
माखी रेप सर्वाइवर के वीडियो के बाद दिलचस्प हुई उन्नाव की जिला पंचायत अध्यक्ष की लड़ाई एक बार फिर नए मोड़ पर पहुंच गई है। टिकट कटने से नाराज अरुण सिंह ने शनिवार को नामांकन कर दिया। कहा जा रहा है कि उन्हें जिले के कई विधायकों का मूक समर्थन हासिल है। पर्चा दाखिल करने से पहले वह सांसद साक्षी महाराज से मिलने उनके दफ्तर गए थे। वहीं बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी शकुन सिंह ने दो बार नामांकन किया। सपा से मालती रावत समेत कुल 3 लोगों ने नामांकन किया है।