उत्तर प्रदेश

मुंबई से लखनऊ ला रहे यूपी के एक गैंगस्टर की कार पलटी, मौके पर मौत, कई पुलिसकर्मी घायल

Arun Mishra
27 Sept 2020 9:55 PM IST
मुंबई से लखनऊ ला रहे यूपी के एक गैंगस्टर की कार पलटी, मौके पर मौत, कई पुलिसकर्मी घायल
x
हादसे में गैंगस्टर अधिनियम के तहत छह साल से फरार आरोपित की मौत हो गई

राजगढ़ : गैंगस्टर अधिनियम के तहत फरार आरोपित को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र से यूपी ले जा रहा पुलिस वाहन रविवार सुबह हाइवे-3 पर ग्राम जोगीपुरा टोलनाका के समीप पलट गया। हादसे में गैंगस्टर अधिनियम के तहत छह साल से फरार आरोपित की मौत हो गई, वहीं उसके साथी सहित तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

मानवधिकार आयोग के निर्देशों के अनुसार गठित टीम की निगरानी में मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल ब्यावरा में किया जा रहा है। थाना ठाकुरगंज लखनउ एसआई जगदीश पाण्डे के अनुसार गैंगस्टर अधिनियम के तहत छह साल से फरार आरोपित को उसके साथी रिश्ते में साड़ू लगने वाले छोटू अफसल की निशानदेही पर मुम्बई के कालूवा स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।

बताया गया है कि आरोपित मुम्बई नालासुपाड़ा में बस्ती में रहता था और भीख मांगकर जीवनबसर कर रहा था। इससे पहले आरोपित फिरोज उर्फ शमी (65)पुत्र मोहर्रम अली निवासी बहराईच के खिलाफ 2014 में गैंगस्टर अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले में साथी छोटू अफजल जमानत पर रिहा किया गया था और उसकी निशानदेही पर आरोपित को मुम्बई से गिरफ्तार कर लखनउ यूपी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान हाइवे-3 पर ग्राम जोगीपुरा टोल नाका के समीप इनोवा वाहन क्रमांक यूपी 32 जीसी 4001 अनियंत्रित होकर खाईनुमा गड्डे में पलट गया। हादसे में वाहन में पीछे बैठा आरोपित फिरोज और साथी छोटू अफजल को चोटें लगी, जिसमें फिरोज की मौत हो गई।

वहीं हादसे में एसआई जगदीश पांडे, आरक्षक संजू चालक चिंटू सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। मृतक फिरोज का गठित पैनल टीम की निगरानी में वीडियोग्राफी कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा के अनुसार सड़क हादसे में गैंगस्टर के मामले में फरार आरोपित की मौत हो गई। मानव अधिकार आयोग के निर्देशों के अनुसार गठित पैनल टीम की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story