Archived

वाराणसी: आधीरात और पहुंची पुलिस, 25 युवक और 7 युवतियां अर्धनग्न हालत में और फिर .....

वाराणसी: आधीरात और पहुंची पुलिस,  25 युवक और 7 युवतियां अर्धनग्न हालत में और फिर .....
x
वाराणसी:-कड़ाके की ठंड में रात के अंधेरे में पार्टी में हो रहे नग्न डांस का भंडाफोड़ बुधवार को भेलूपुर पुलिस ने किया। रंगीन पार्टी के दौरान पड़े पुलिस की रेड में मौके से 2 दर्जन से ऊपर युवक और आधा दर्जन से ऊपर युवतियां गिरफ्तार हुई। पुलिस ने पार्टी आयोजक संतोष वर्मा को भी गिरफ्तार किया। पकडे गये सभी युवक-युवतियों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया।
भेलूपुर के दुर्गाकुंड स्थित एक रिहायसी मकान से छापेमारी के बाद पुलिस सभी 25 युवकों और 7 युवतियों को पकड़कर थाने लाए। पुलिस के अचानक पहुंचते ही रंग में भंग पड़ गया और सभी युवक-युवतियां अपना चेहरा छिपाने लगे, क्योंकि रात के अंधेरे में रंगरेलीयां मना रहे इन रईसजादों को इसका अंदाज नहीं था कि वो आज पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे और उन्हें रात हवालात में बितानी होगी। बता दें, जहां ये पूरी नाईट पार्टी चल रही थी वो शहर के रिहायशी इलाके का रिहायशी कॉम्प्लेक्स है।
दुर्गाकुण्ड क्षेत्र में रंगरेलियां मना रहे 2 दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को धर दबोचने के लिए थाना प्रभारी अशेष नाथ सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बजरडीहा रमेश यादव, चौकी प्रभारी अस्सी धनंजय सिंह सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी व 3 महिला पुलिस कर्मियों के साथ छापा मारकर उन्हें पकड़ने में कामयाबी मिली। अचानक पड़े छापे से आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। रंगरेलियां मना रहे युवक-युवतियों को देर रात पुलिस थाने लाकर उनके विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा कायम कर बंद किया।
सुनील जायसवाल
Next Story