
वाराणसी में क्षेत्र के डाफी बाईपास से 5 ट्रक पशु के साथ 9 लोग गिरफ्तार

लंका थाना क्षेत्र के डाफी बाईपास पर मंगलवार की देर रात खुद को बीएचयू की पूर्व छात्रा बताने वाली नेहा यादव ने पशु तस्करी का मामला पकड़ा। 5 ट्रकों से कई पशु तो बरामद हुए ही, साथ में 9 से ज्यादा तस्कर भी पकड़े गए। इस बीच आरोप है कि रात करीब साढ़े 11 बजे कुछ लड़कों ने नेहा पर हमला कर दिया।
जिसके पास नेहा चौकी इंचार्ज डाफी पर तस्करी कराने का आरोप लगते हुए बाईपास पर ही लेट गई और चक्काजाम कर दिया। आरोप था कि पुलिस की मिलीभगत से ये सब हो काम हो रहा है। रोकने पर बीएचयू के छात्रों पर हमला किया है। इस तरह देर रात तक हंगाामा चलता रहा।
वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है बीएचयू की छात्रा बताने वाली नेहा वहां इतनी रात को क्या कर रही थी? ये वो बता नहीं पाई है। दूसरी ओर, उसके साथ इतने लोग कहां से आए, इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल लंका थाना अंतर्गत डाफी में चक्का जाम है। वहीं, अब इसे भी बीएचयू जैसी घटना से जोड़ना और सरकार पर आरोप शुरू हो गया है।