
Archived
चलती कार में अचानक लगी आग,चारो गेट हो गए लॉक,कार सवारो ने ऐसे बचाई जान
शिव कुमार मिश्र
22 Feb 2018 8:43 AM IST

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नरायनपुर बाइपास ओवरब्रिज पर बुधवार शाम लगभग 6 बजे एक कार में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार जलकर राख हो गयी। इस दौरान कार के चारो गेट लॉक होने के कारण गेट नहीं खुल रहा था।काफी मशक्कत के बाद किसी तरह गेट तोड़कर कार सवारों ने अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार सिगरा निवासी रितेश राय अपने मित्र के साथ कार से चंदौली जा रहे थे।नरायनपुर ओवरब्रिज पर पहुंचे तो गाड़ी के आगे से धुआं निकलता देख तो गाड़ी को सड़क के किनारे लगाकर गेट खोलने लगे। लेकिन गेट लॉक होने के कारण खुल नहीं रहा था। रितेश और उसके मित्र ने पैरों से मारते-मारते किसी तरह गेट तोड़कर अपनी जान बचाई। दोनों के कार से निकलने के कुछ क्षणों बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और कार जलकर राख हो गयी।
रितेश के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी थी। इलाकाई लोगों की सूचना पर मौके पर लंका पुलिस पहुंची लेकिन फोन करने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आई।
Next Story