
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- अक्षय कुमार और मानुषी...
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर फ़िल्म का प्रमोशन करने पहुंचे वाराणसी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय अपनी को-एक्टर मानुषी छिल्लर और पूरी टीम के साथ अलग-अलग शहरों में जाकर फिल्म को खास अंदाज में प्रमोट कर रहे हैं. अब खिलाड़ी कुमार ने अपनी फिल्म की सफलता के लिए वाराणसी पहुंचकर गंगा पूजा की. इस दौरान सम्राट पृथ्वीराज का झंडा भी उनके पास दिखा।
अक्षय ने लगाई गंगा में डुबकीअक्षय कुमार ने गंगा घाट पर आरती करने के साथ डुबकी भी लगाई. सोशल मीडिया पर अक्षय ने गंगा घाट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो हाथ में पूजा की थाली लिए आरती करते हुए देखे जा सकते हैं. एक्टर ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हर हर महादेव. गंगा घाट पर पूजा करते हुए अक्षय के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
पर्दे पर पृथ्वीराज चौहान का साहसिक अवतार दिखाएंगे अक्षय
सम्राट पृथ्वीराज फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के साहसिक कारनामों को पर्दे पर दिखाएंगे. पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म उनके जीवन के दो पन्नों को दिखाएगी. एक तरफ जंग के मैदान में मोहम्मद गोरी के साथ उनकी वीरता, तो दूसरी तरफ तरफ संयोगिता के साथ पृथ्वीराज की अमर प्रेम कहानी।
इस फिल्म में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर संयोगिता के अहम किरदार में दिखेंगी. स्टार्स का लुक पहले ही सामने आ चुका है, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया है. फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. अक्षय के फैंस फिल्म को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं।
अक्षय कुमार और चंद्रप्रकाश के साथ ही मानुषी छिल्लर गंगा आरती देखने पहुंचेंगे। पूरी यूनिट बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद शहर स्थित होटल में विश्राम करने पहुंची जहां से पूरी यूनिट गंगा घाट के लिए रवाना हुई। शाम को फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी टीम बाबा दरबार में दर्शन पूजन के बाद गंगा आरती करने पहुंची और वहां पर अपने चाहने वालों के बीच वह प्रमोशन के दौरान तस्वीरें भी खिंचवाईं।
हालाकि अक्षय कुमार के पृथ्वीराज के लुक को लेकर राजपूत सेना ने विरोध भी किया है।
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।