वाराणसी

चुनाव से पहले ओवैसी को वाराणसी में लगा बड़ा झटका, AIMIM की पूरी जिला इकाई...

सुजीत गुप्ता
14 July 2021 12:46 PM GMT
चुनाव से पहले ओवैसी को वाराणसी में लगा बड़ा झटका, AIMIM की पूरी जिला इकाई...
x
एआईएमआईएम पदाधिकारियों को पार्टी में शामिल कराते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के चेयरमैन शहनवाज आलम ने कहा कि कांग्रेस....

वाराणसी। ओवैसी यूपी मे पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर के मोर्चा के साथ विधानसभा चुनाव में उतरने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं। अपनी घोषणा के बाद ओवैसी ने पहला दौरा ही वाराणसी से शुरू किया था। लेकिन औवैसी को वाराणसी से बड़ा झटका लगा है, उनकी पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत पूरी इकाई का कांग्रेस में विलय हो गया है। एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव अमान अख्तर के अगुवाई में पार्टी के बीस से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल हो गए।

बतादें कि वाराणसी में एआईएमआईएम के जिला कार्यालय पर प्रदेश सचिव अमान अख्तर की अगुवाई में पूरी जिला इकाई ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। इस दौरान एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष ज़ाहिद खान और महिला जिला अध्यक्ष कैंसर जहां ने अन्य लोगों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस की ओर से अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश चेयरमैन शहनवाज आलम ने एआईएमआईएम के पदाधिकारियों को कांग्रेस की सदस्या ग्रहण कराई।

एआईएमआईएम पदाधिकारियों को पार्टी में शामिल कराते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के चेयरमैन शहनवाज आलम ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी हैं जो सभी वर्गों व सभी समाज को लेकर प्रदेश व देश का विकास कर सकती है।

एआईएमआईएम के यह पदाधिकारी शामिल हुए

1. अमान अख़्तर (प्रदेश सचिव यूथ)

2. ज़ाहिद खान (जिला अध्यक्ष)

3. माजिद सिद्दिकी (जिला संगठन मंत्री)

4.आरिफ सिद्दीकी (मीडिया प्रभारी)

5.मोइनुद्दीन अंसारी (जिला सचिव)

6.तौफीक आलम (जिला सचिव युथ)

7.अब्दुल कवि (कैंट विस क्षेत्र अध्यक्ष)

8.आफताब अहमद (जिला सचिव)

9.मकसूद शाह (अजगरा विस अध्यक्ष)

10.कैसर जहां (जिला अध्यक्ष महिला)

11.दिलशाद अहमद (जिला कार्यकारिणी)

12.इक़बाल कुरैशी (जिला कार्यकारिणी)

13.शानू जकी (जिला सचिव)

14.मेहंदी हसन (मंडल प्रभारी अल्पसंख्यक सभा)

15.जुबैर खान (अल्पसंख्यक सभा)

16.आकाश पांडेय (कार्यकारिणी सदस्य अल्पसंख्यक सभा)

17.अमानतुल्लाह खान (जिला कार्यकारिणी)

18.खुर्शीद खान (जिला कार्यकारिणी सदस्य)

19.अनवार अहमद (जिला सचिव यूथ)

20. मिस्टर भाई (जिला कार्यकारिणी व 5 अन्य कार्यकर्ता)

Next Story