Archived

BHU चीफ प्राक्टर रायना समेत 26 पर हत्या का प्रयास,आगजनी मामले में मुकदमे का आदेश

BHU चीफ प्राक्टर रायना समेत 26 पर हत्या का प्रयास,आगजनी मामले में मुकदमे का आदेश
x
अपनी तथाकथित गतिविधयों के चलते विवादों से घिरी रहने वाली बीएचयू की चीफ प्राक्टर रायना सिंह एक बार फिर गम्भीर विवादों में फंसती नज़र आ रही है।
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। अपनी तथाकथित गतिविधयों के चलते विवादों से घिरी रहने वाली बीएचयू की चीफ प्राक्टर रायना सिंह एक बार फिर गम्भीर विवादों में फंसती नज़र आ रही है। रायना की इन्ही गतिविधियों के चलते मामला कोर्ट तक पहुँच गया। कोर्ट ने रायना समेत 26 पर हत्या का प्रयास,आगजनी सहित अन्य धाराओं में मुकदमे का आदेश दिया है।
दरअसल अदालत को दिए प्रार्थना पत्र में नरिया निवासी आशीष कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि 20 मार्च 2018 को सुबह पौने ग्यारह बजे चीफ प्राक्टर रॉयना सिंह, लाल बाबू पटेल तथा 25 सुरक्षाकर्मियों को लेकर उसके घर में घुस गई। परिजनों को अपशब्द बोलते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने घर में रखे लकड़ी के टाल में आग लगा दी। विरोध करने पर महिलाओं के साथ अभद्रता की।
इसके बाद सुरक्षाकर्मी संसार सिंह द्वारा फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की गई। लेकिन संयोगवश गोली दीवाल से टकराकर संसार सिंह के शरीर को ही छीलते हुए निकल गई। इस घटना की सूचना भी पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस वजह से न्यायालय की शरण में आना पड़ा।
मामले की सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने बीएचयू चीफ प्राक्टर रायना सिंह समेत 26 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश लंका पुुलिस को दिया है
बीएचयू ने घटना को बताया था हादसा...
इस घटना के बाद उस समय बीएचयू की तरफ से बाकायदा प्रेस नोट जारी कर यह स्पष्टीकरण दिया गया था कि परिसर में ड्यूटी पर जाते समय बाइक से गिरने के दौरान संसार सिंह के कमर में लगे असलहे से गोली चल गई थी जिससे वह घायल हो गया था।

Next Story