
Archived
BHU चीफ प्रॉक्टर और पुलिस की बेपरवाही के चलते दहशत में PRO,जा सकती है जान,जाने क्या है कारण
शिव कुमार मिश्र
22 Dec 2017 6:55 PM IST

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।बीएचयू आए दिन किसी न किसी बवाल बखेड़ों को लेकर चर्चाओं में शुमार होता जा रहा है। एक मामला शांत नहीं होता कि दूसरे बवाल-बखेड़ों का मामला सामने आ जाता है। अभी ताजा मामला बीएचयू के पीआरओ को एक कथित छात्र द्वारा जान से मारने की धमकी का है।
पीआरओ डा. राजेश सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम एक कथित छात्र ने अश्लील शब्दो का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही मेरे परिवार को भी जानमाल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने अपना नाम शेखर सिंह बताया है।
धमकी के बाद पीआरओ ने प्राक्टोरियल बोर्ड को लिखित रूप से घटना के बारे में अवगत करवाया है। इसके साथ ही सुरक्षा की मांग भी की है। प्राक्टोरियल बोर्ड ने पुलिस को सूचना देकर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर लिया। हालांकि इस मामले में लंका पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी और पीआरओ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बेपरवाह है चीफ प्रॉक्टर और पुलिस
डा. राजेश के सुरक्षा मांगने के बाद भी इतने गम्भीर मामले पर बीएचयू की चीफ प्राक्टर रायना सिंह और लंका पुलिस बेपरवाह नज़र आयी। दोपहर बाद भी पीआरओ और उनके परिवार की सुरक्षा में न तो एक भी बीएचयू का गार्ड दिखा और न ही कोई पुलिसकर्मी।
पुलिस से नही मांगी सुरक्षा
लंका थाना थानाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि पीआरओ ने पुलिस से किसी भी सुरक्षा की मांग नहीं की है। सुरक्षा के लिए उन्होंने प्राक्टोरियल बोर्ड को लिखा है।फिलहाल चीफ प्रॉक्टर और पुलिस की बेपरवाही के चलते पीआरओ सहित कार्यालय का पूरा स्टाफ व घर के सदस्य दहशतजदा है।
Next Story