
Archived
BHU:"मी नाथूराम गोडसे बोलतोय" को लेकर विवाद,मामला पहुंचा थाने
शिव कुमार मिश्र
22 Feb 2018 10:11 AM IST

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: बीएचयू में मंगलवार को एक मराठी नाटक 'मी नाथूराम गोडसे बोलतोय' के हिंदी रूपांतरण की प्रस्तुति को लेकर विवाद होना शुरू हो चुका है। इस नाटक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ऊपर गलत टिप्पणी को लेकर छात्रों ने लंका थाने में तहरीर दी है।
तहरीर देने वाले छात्र विकास सिंह का आरोप है कि
देश के स्वतंत्रता आंदोलन, संवैधानिक मूल्यों का चोट पहुंचाने वाले कार्यक्रम का मंचन कैसे संपन्न हुआ, यह जांच का विषय है। यह एक गहरी साजिश की ओर इशारा करता है। छात्रों का आरोप है कि इस नाटक में महात्मा गांधी की हत्या को सही ठहराया गया है और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया गया है।
इस मामले में लंका एसओ संजीव मिश्रा ने कहा कि नाटक के वीडियो और ऑडियो खोजे जा रहे हैं, जिसमें इस तरह का संवाद बोला गया है।
Next Story