Archived

BHU:यहां के गार्ड 5₹ की नही,लाखो की चाय पीते है.? 15 लाख की गाड़ी से बंटता है 5₹ की चाय.....?

BHU:यहां के गार्ड 5₹ की नही,लाखो की चाय पीते है.? 15 लाख की गाड़ी से बंटता है 5₹ की चाय.....?
x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। सरकारी रुपयों की बर्बादी का नजारा देखना हो तो बीएचयू परिसर आइए। रुपयों को कैसे बर्बाद करना है ये बड़ी आसानी से प्राक्टोरियल बोर्ड आपको सीखा देगा।
ताम-झाम करके झूठी सुर्खियां बटोरने वाली चीफ प्रॉक्टर रॉयना सिंह गार्डो को चुस्त-दुरुस्त बनाने के नाम पर चाय पिलाती रहती है। लेकिन ये चाय साधारण चाय नही बल्कि बहुत महंगी पड़ती है। अगर माना जाए तो चाय की कीमत किसी बड़े होटलों की कीमत से कम नही।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बीएचयू के गेटों पर तैनात गार्डो को 5 रुपये की चाय पिलाने के लिए परिसर में लाखों के वाहन प्रतिदिन चलाये जाते है।तो कभी कभी लगभग 15 लाख वाली बस से भी चाय वितरण किया जाता है।
बातचीत के दौरान नाम न छापने की शर्त पर प्राक्टोरियल बोर्ड के एक सिक्योरिटी अफसर ने व्यंग भरे अंदाज में बताया कि यहां के गार्ड 5 रुपये की नही लाखो की चाय पीते है। तो वही समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट डा० अवधेश दीक्षित ने इस व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए इसे रुपये की बर्बादी करार दिया है।
दूसरी तरफ परिसर वासियो की माने तो पहले से चली आ रही सरकारी रुपयों की बर्बादी का यह खेल आज भी बदस्तूर जारी है।

Next Story