Archived

BHU: आधी रात बाद हुआ बवाल, चले पत्थर और बम

BHU: आधी रात बाद हुआ बवाल, चले पत्थर और बम
x
बीएचयू में बवाल थमने का नाम नही ले रहा। मंगलवार की आधी रात बाद बिड़ला और एलबीएस हॉस्‍टल के छात्रों के बीच एक बार फिर बवाल हुआ
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। बीएचयू में बवाल थमने का नाम नही ले रहा। मंगलवार की आधी रात बाद बिड़ला और एलबीएस हॉस्‍टल के छात्रों के बीच एक बार फिर बवाल हुआ और दोनों तरफ से पथराव किए गए। इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे के हॉस्टल पर पेट्रोल बम और देशी बम भी फेंके। पथराव में दो छात्र घायल हो गए। जिन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
सूचना पर लंका इंस्पेक्टर संजीव मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो पथराव कर रहे छात्र छिप गए लेकिन पथराव जारी रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस, पीएसी और क्यूआरटी बीएचयू पहुंची।
घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के एक घंटे बाद चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह पहुंची। घटना का कारण दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है।इस समय तनावपूर्ण शांति बनी हुयी है।
Next Story