
Archived
PM से मिलने वाली महिला प्रधान के साथ BHU सुरक्षाकर्मियों ने की बदसलूकी:आरोप,मामला पहुँचा थाने
शिव कुमार मिश्र
22 March 2018 2:55 PM IST

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। बीएचयू परिसर में 'खलनायक' की भूमिका में रहने वाले सुरक्षाकर्मी एक फिर गम्भीर आरोपो से घिर गए है।बताया जाता है कि पीएम मोदी से मिल चुकी महिला प्रधान के साथ सुरक्षाकर्मियों ने अभद्रता और गाली-गलौज की।आरोप है कि घटना के समय सुरक्षाकर्मी शराब के नशे में धुत्त थे।
दरअसल, डाफी की ग्राम प्रधान सुमन पांडेय के पति अजय कुमार पांडेय ने बताया कि वो अपनी पत्नी को बीएचयू परिसर में स्कूटी सीखा रहे थे, इसी बीच प्रॉक्टोरियल बोर्ड की एक सूमो गाड़ी आकर रुकी।सूमो से उतरकर सुरक्षाकर्मियों ने उन लोगों के साथ अभद्रता और गाली-गलौज किए। आरोप है कि उस वक्त सुरक्षाकर्मी नशे की भी हालत में थे।
अजय का कहना था कि बीएचयू सुरक्षाकर्मियों ने एक महिला जनप्रतिनिधि से बदसलूकी की है,आमजन के साथ न जाने कैसा व्यवहार करते होंगे।इस बावत अजय ने लंका थाने में लिखित तहरीर दिया है।
Next Story