

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। युवा जोश और नई सोच के साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का ग्रुप लीडर्स फॉर टुमॉरो ने CLEANATHON के माध्यम से स्वच्छ्ता-अभियान प्रारंभ कर लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया है।
काशीवासियो को साफ - सफाई का महत्व बताते हुए छात्र-छात्राओं ने अस्सी घाट से रविदास गेट तक झाड़ू लगाया व कूड़ा कचरा एकत्र किया। इस दौरान CEANATHON के सदस्यों द्वारा लोगों मे सफाई के प्रति जागरूकता लाने का संदेश दिया गया तो वही मार्ग की सफाई करते हुए हर गली मुहल्ले को साफ रखने का आह्वान किया भी किया गया।
स्वच्छ्ता का संदेश देते हुए सदस्यों ने क्षेत्र के पार्षद को वहाँ की आम समस्याएं एवम उनके समाधान हेतु उपाय भी बतलाए । आम जन के साथ साथ प्रबुद्ध लोगो ने CLEANATHON के सदस्यों की इस नेक पहल की प्रंशसा करते हुए स्वच्छ्ता का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में सृष्टि भट्टाचार्य, अंजलि सिंह, दिपेन्द्र , अमिषा, नांगसेल, सुदिप्ता, ज्योति, शिल्पी, यशी, रजनी, प्रतीक मिश्रा, अभिनाश व शिवशक्ति आदि छात्र उपस्थित थे।
Next Story