
Archived
बीएचयू हिंसा:13 छात्र निलंबित,घरो पर चस्पा हुआ नोटिस
शिव कुमार मिश्र
29 Dec 2017 8:46 AM IST

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। छात्र आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी पर भड़के छात्रों ने 20 दिसम्बर को बीएचयू परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। बवाल के इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए बीएचयू प्रशासन ने 13 छात्रों को निलंबित कर दिया है।
बीएचयू की तरफ से गौरव सिंह, शुभम तेवतिया, आशुतोष त्रिपाठी, बिट्टू सिंह, शिव द्विवेदी, प्रवीण राय, अभिजीत, रुदप्रताप सिंह, सौरभ राय, प्रतीक तिवारी, एलएन शर्मा, सत्यम राय, धीरज सिंह, हिमांशु प्रभाकर सहित 15 छात्रों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई थी। हालांकि सीसीटीवी फुटेज व अन्य जांच में पता चला कि इसमें से दो छात्र घटना के दौरान मौजूद नहीं थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्वांचल और बिहार से लेकर राजस्थान तक सभी वांछित छात्रों के मूल निवास पर ताबड़तोड़ छापेमारी की और फरार छात्रों के घरों पर नोटिस चस्पा किया है।
लंका एसओ संजीव मिश्रा ने बीएचयू प्रशासन को उपद्रवी छात्रों पर कार्यवाही के लिए पत्र भी लिखा था। इसी पत्र को आधार बनाकर बीएचयू प्रशासन ने 13 छात्रों को निलंबित कर दिया साथ ही हास्टल सुविधा भी छीन ली।
Next Story