

x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, जल प्रबंधन, एआसीटीई एवं पर्सिस्टेंन्स सिस्टम द्वारा आयोजित 'स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2018' का शनिवार देर शाम धूम धाम से समापन हुआ।
देश भर के विभिन्न संस्थानों से आये 43 प्रतिभागियों में से महाराष्ट्र से आये 'किलर कोड' को उनके प्रोजेक्ट 'हर खेत को पानी' के लिए विजेता घोषित किया गया| लगातार 36 घंटे तक चली इस तकनिकी प्रतियोगिता में आये सभी टीमों ने जल संरक्षण के लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म बनाकर समस्या का समाधान देना था।
समापन समारोह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के महाराजा विभूति नारायण सिंह इंडोर स्टेडियम में सायं 8 बजे प्रारम्भ हुआ। समारोह में राज्य मंत्री, जल संसाधन मंत्रालय अर्जुन राम मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहें। साथ ही आईईसी डायरेक्टर गिरिराज गोयल, जल संसाधन मंत्रालय से प्रदीप कुमार बंसल, एआईसीटीई से डॉ. प्रताप सनप, बीएचयू कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, प्रोग्राम संयोजक डॉ. कविता शाह, सह संयोजक बी सी कापरी आदि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल ने स्वामी विवेकानंद व महामना मदन मोहन मालवीय के सद्प्रयासों का उदहारण प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों को सन्देश दिया कि देश की तमाम समस्याओं का समाधान अगर किसी के पास है तो वो आज की युवा शक्ति के पास है।
प्रतियोगिता के अन्य विजेताओं में द्वितीय विजेता मुंबई के बगस्कुँशेर्स व भोपाल के टेकविज़ार्ड्स ने तृतीय स्थान हासिल किया।साथ ही 5 अन्य टीमों को प्रोत्साहन पुरुस्कार भी दिया गया।
Next Story