Archived

BHU के प्रो0 वी0 भट्टाचार्या को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

BHU के प्रो0 वी0 भट्टाचार्या को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रो0 वी0 भट्टाचार्या को राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जन एसोसिएशन ने ''आउट स्टेंडिंग टिचर आॅफ द ईयर-2017 के तौर पर नवाजा है।
यह पुरस्कार प्रति वर्ष देश के किसी एक अध्यापक को प्रदान किया जाता है। प्रो0 भट्टाचार्या को प्राप्त यह सम्मान बीएचयू एवं वाराणसी चिकित्सा जगत के लिये भी गौरव का विषय है।
विगत दिनों कोच्ची में सम्पन्न हुए प्लास्टिक सर्जन एसोसिएशन के 52 वें राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन के दौरान डाॅ0 सी0पी0 साहनी पीजीआईएमईआर अवार्ड के तौर पर यह विशिष्ट राष्ट्रीय पुरस्कार प्रो0 वी0 भट्टाचार्या को प्रदान किया गया। प्रो0 भट्टाचार्या को विगत तीन दशकों के दौरान अनेकों अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। वर्तमान में प्रो0 वी0भट्टाचार्या प्लास्टिक सर्जन आॅफ इण्डिया के पाँच राष्ट्रीय टूरिस्टों में से एक है। प्रो0 वी0 भट्टाचार्या
प्लास्टिक सर्जरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष रह चुके है।
Next Story