Archived

वाराणसी में बड़ा हादसा,सीएम ने गठित की जांच टीम,48 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट

वाराणसी में बड़ा हादसा,सीएम ने गठित की जांच टीम,48 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट
x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार शाम बड़ा हादसा हुआ है। निर्माणाधीन फ्लाईओवर का बीम सड़क से गुजर रही एक रोडवेज बस और कई गाड़ियों के ऊपर गिर गया। इसकी चपेट में दर्जनों वाहन आ गए। हादसे में 45 से ज्यादा लोग फंस गए और 12 से ज्यादा मौतों की आशंका है।


बताया जाता है कि फ्लाईओवर का बीम गिरने के बाद कोहराम मच गया और अफरातफरी की स्थिति मौके पर हो गई। इस दौरान भागादौड़ी और जान बचाने की कोशिश में कई लोग गिरकर घायल भी हो गए। खबर लिखे जाने तक वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस, आर्मी, एनडीआरएफ के जवान घायल लोगों को मलबे में से निकालने में जुटे हैं। घायलों को मंडलीय अस्पताल, कबीरचौरा और बीएचयू अस्पताल भेजा जा रहा है।


दुर्घटना में प्रभावित लोगो पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय का ट्रामा सेन्टर एवं सरसुन्दरलाल चिकित्सालय अपने विशेषज्ञो व संसाधनो के साथ प्रभावित लोगो के उपचार हेतु तत्पर एवं तैयार है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने प्रशासन को तेजी से राहत कार्य करने के आदेश दिया है। घटना पर तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन भी किया है। साथ ही जांच समिति को 48 घंटे के भीतर सुस्पष्ट और विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए हैं।
Next Story