Archived

दरोगा पर PM की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने का आरोप, मचा हड़कम्प

दरोगा पर PM की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने का आरोप, मचा हड़कम्प
x
दरोगा के फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने का मामला सामने आया है।
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। दरोगा के फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर एक व्यक्ति ने ट्वीटर पर यूपी पुलिस से शिकायत की है जिसे लेकर पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्वीटर पर महेश नामक व्यक्ति ने यूपी पुलिस से ट्वीट कर शिकायत की है कि वाराणसी पुलिस के दरोगा विवेक सिंह यादव द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो शेयर की जा रही है।
शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए आईजी रेंज वाराणसी ने जांच करा कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही का निर्देश एसएसपी को दिया है।फिलहाल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आपत्तिजनक पोस्ट दरोगा ने शेयर किया था या किसी ने फेक फेसबुक अकाउंट बना कर शेयर किया था।
यूपी डीजीपी के नाम से बना था फेक अकाउंट....
जी हां यूपी डीजीपी के नाम से फेक अकाउंट बना था जिसे 10वीं में पढ़ने वाला एक छात्र यूपी डीजीपी के नाम से टि्वटर हैंडल चला रहा था। यही नहीं, पुलिस अधिकारी उस टि्वटर अकाउंट से मिल रहे आदेशों का पालन भी कर रहे थे। गोरखपुर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है।जानकारी के अनुसार, धोखाधड़ी मामले में पुलिस के एक्शन न लेने से तंग आकर बच्चे ने उत्तर प्रदेश डीजीपी ओम प्रकाश सिंह के नाम से फेक अकाउंट बनाया था।
Next Story