Archived

नकल पर नकेल के लिए DM सख्त, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

नकल पर नकेल के लिए DM सख्त, जारी किए हेल्पलाइन नंबर
x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने सख्‍त कदम उठाया है। उन्होंने नकल पर नकेल लगाने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
डीएम ने माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा आयोजित वर्ष 2018 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु एक नई पहल की शुरूआत करते हुए अपने कैम्प कार्यालय पर कण्ट्रोल रूम बनवाया जिसमे कर्मचारियों की लिखित रूप में शिफ्टवार ड्यूटी लगायी गयी है।
इस कण्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0542-2501038 है, जिस पर जनपद वाराणसी के किसी भी नागरिक द्वारा हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में नकल या किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की शिकायत की जा सकती है।
ड्यूटी पर लगाये गये कर्मचारीगण प्रथम शिफ्ट में प्रातः 06.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक तथा द्वितीय शिफ्ट में अपरान्ह 01.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक कण्ट्रोल रूम में तैनात रहकर परीक्षा के दौरान टेलीफोन पर आने वाली शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करेंगे तथा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के मजिस्ट्रेट/प्रभारी को तत्काल शिकायत के निस्तारण हेतु सूचित करेेंगे।
बोर्ड की परीक्षा दिनांकः 06 फरवरी, 2018 से शुरू हो रही है।
Next Story