Archived

मौत का मंझा बिका तो नपेंगे थानेदार, DM हुए सख्त

मौत का मंझा बिका तो नपेंगे थानेदार, DM हुए सख्त
x
चाइनीज मंझो के अवैध बिक्री और उससे हो रही दुर्घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी गंभीर,बिक्री करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का दिया निर्देश
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। मौत का मंझा कहे जाने वाले चाइनीज मंझे की बिक्री प्रतिबंधित होने के बावजूद चोरी-छिपे बेचा जा रहा हैं, उसकी बिक्री तथा उससे हो रही रोजाना दुर्घटनाओं पर जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा सख्त हो गए है। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए इसके अवैध बिक्री पर रोक लगाए जाने हेतु बिक्री करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने का थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है।
डीएम ने रूप से जोर देते हुए कहा है कि जिस थाना क्षेत्र में चाइनीज मंझा की अवैध बिक्री होते पाया गया, तो संबंधित थाना प्रभारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।
उन्होंने ने क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों से भी चाइनीज मंझा को अवैध तरीके से बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु व्यापक छापेमारी किए जाने का निर्देश दिया है। ताकि चाइनीज मंझा की बिक्री किसी भी दशा में ना होने पाए।

Next Story