वाराणसी

काशी से रूबरू हुई वित्त मंत्री! बाबा काशी विश्वनाथ के श्रृंगार आरती में हुई शामिल...

Gaurav Maruti Sharma
3 Dec 2022 3:36 PM GMT
काशी से रूबरू हुई वित्त मंत्री! बाबा काशी विश्वनाथ के श्रृंगार आरती में हुई शामिल...
x
काशी से रूबरू हुई वित्त मंत्री! बाबा काशी विश्वनाथ के श्रृंगार आरती में हुई शामिल...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय काशी दौरे पर अपने दौरे के पहले दिन वह पूरी तरीके से धार्मिक परिवेश में नजर आई अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने सुबह हनुमान घाट पर पहुंचकर मां गंगा का स्नान किया। इसके बाद वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण आज हनुमान घाट स्थित राष्ट्रकवि सुब्रमण्यम भारती के मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके आवास पर जाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रकवि के जीवन के बारे में जाना। इसके बाद वह गंगा के गोद में निकल पड़े और उन्होंने नौकायान किया से गंगा की सैर किया।



इसके बाद वित्त मंत्री रविदास घाट गई और वहां पर निरीक्षण किया। इसके बाद दोपहर में अल्प विश्राम लेने के बाद शाम में वित्त मंत्री केदार घाट पहुंची वहां उन्होंने विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन किया। फिर वो अन्नामलइयर नंदववनम पहुंची जहां पर वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का लोगों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। यहां उन्होंने पूजा अर्चना और तमिल परिवारों से मुलाकात की। वहां से वह गोदलिया स्थित श्री नट्टूकोट्टई नगर क्षेत्रम में पूजा अर्चना करने पहुंची। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ में होने वाली संध्या आरती में जो इस क्षेत्रम के तरफ से पिछले कई शताब्दियों से प्रसाद ले जाया जाता है वित्त मंत्री ने आज उसकी अगवानी की। बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना और आरती की यह परंपरा श्री नट्टूकोट्टई नगर क्षेत्रम के द्वारा पिछले 200 वर्ष से ज्यादा समय से निभाई जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्री काशी विश्वनाथ की संध्या आरती देखा और वह पूरे भक्ति भाव में नजर आई। उन्होंने विशालाक्षी मंदिर में भी दर्शन पूजन किया।

Next Story