
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वाराणसी में घर में चार...

वाराणासी के आदमपुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों का संदिग्ध हालत में शव मिला. आदमपुर मुकिमगंज नचिनीकुआ इलाके में चेतन तुलस्यात, पत्नी ऋतु तुलस्यान बच्चे हिमांशी, हर्ष ने आत्महत्या करने की जानकारी सामने आई है। पति ने फाँसी लगाई. पत्नी ने जहर खाकर जान दी।
जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज में आज अल सुबह दो कमरे में शव मिलने से हङकम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी ने परिवार सहित किया आत्महत्या। बताया यह भी जा रहा है कि आर्थिक तंगी ने 4 लोगों की जान ली। 2 बच्चों सहित दंपति ने आत्महत्या किया। सूत्रों के अनुसार मौत से पहले 112 नम्बर पर फोन किया था। जब तक पुलिस के पहुंचती तब तक चारों ने दी जान दिया था। एक कमरे से दोनों बच्चों के शव मिले और दूसरे कमरे में दंपति के लटके मिले शव।